सहारनपुर:जिले की पुलिस ने क्षेत्र में हो रही लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मेडिकल संचालक समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट की बाइक, मोबाइल और नगदी बरामद की गई है. जबकि अन्य दो साथी फरार चल रहे हैं. इनकी तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई है. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार बीते कई महीनों से थाना रामपुर मनिहारान इलाके में लूट की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. लुटेरों की टीम लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी थी. लुटेरे ने थाना रामपुर मनिहारान इलाके में ही नहीं बल्कि थाना नागल इलाके में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी पिछले दिनों बंधन बैंक कर्मचारियों से भी लूटपाट की थी. लगातार मिल रही शिकायतों के चलते रामपुर मनिहारान लूटेरों की तलाश कर रही थी.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सचिन, रोबिन और संदीप को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बंधन बैंक कर्मचारियों और कई अन्य राहगीरों से लूट स्वीकार किया है. पुलिस ने लूटेरों की निशानदेही पर लूट को स्प्लेंडर बाइक, मोबाइल फोन, एक टैबलेट और लूटी हुई नगदी बरामद की है.