सहारनपुर: जिले की पुलिस लगातार ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने पैसे लूटकर भाग रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने लूट के 62 सौ रुपये और बाइक समेत अवैध असलहा बरामद किया है.
जिले के नानौता क्षेत्र स्थित पठानपुरा गांव में शाहिद प्रधान पुत्र अब्दुल राशिद शाम के समय बाइक से अपने घर जा रहा था, कि तभी रास्ते में नैनपुरा जंगल के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर पैसे, आधार कार्ड और मोबाइल लूट लिया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी.