सहारनपुर:सहारनपुर में परिवहन विभाग एल्कोमीटर के जरिए बस चालकों की चेकिंग कर रहा है. विभाग ने चेकिंग के लिए चार वाहनों को अलग-अलग रूट पर लगाया हुआ है. इतना ही नहीं मौके पर पकड़े जाने के बाद कई चालकों को निलंबित भी किया गया है. हर मार्ग पर चेकिंग वाहनों द्वारा बस चालकों की समय-समय पर एल्कोमीटर के जरिए जांच की जाती है.
- सहारनपुर परिवहन विभाग ने बसों की चेकिंग के साथ-साथ एल्कोमीटर का भी प्रयोग शुरु कर दिया है.
- अब अगर कोई भी बस चालक शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- पिछले कई दिनों से चेकिंग वाहनों द्वारा जांच की प्रक्रिया चल रही है.
- विभाग द्वारा अब तक कई चालकों के खिलाफ चेकिंग कर कार्रवाई की गई है.
- परिवहन विभाग ने निर्देश जारी करते हुए डिपो में दो-दो एल्कोमीटर भेजे हैं.
- जहां पर नियमित रूप से बस चालकों की चेकिंग की जा रही है.
अब तक 13 लोग हो चुके है निलंबित
नियमित रूप से चेकिंग के लिए एल्कोमीटर लगाए गए हैं, ताकि समय-समय पर चालकों की चेकिंग होती रहे. चालक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करता है वह सतर्क रहें और नशे में न हो. इस वजह से अधिकारियों के वाहन इस उपकरण से लैस किए गए हैं. विभाग द्वारा चेकिंग कर अब तक 13 लोग सस्पेंड किए जा चुके हैं.