सहारनपुर:स्कूली बच्चों से भरी टेंपों में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर लगने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस में की तोड़फोड़ कर हाईवे को जाम किया.
सहारनपुर: बच्चों से भरी टेंपों में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल - सहारनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क हादसा हो गया. इसमें स्कूली बच्चों से भरी टेंपो को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
टेंपों में रोडवेज बस ने मारी टक्कर.
क्या है पूरा मामला
- मामला अंबाला रोड हाईवे के गांव जलालपुर का है. जहां स्कूली बच्चों से भरी टेंपों अपनी साइड आ रहा था.
- सामने से आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए स्कूली बच्चों से भरी टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी.
- जबरदस्त टक्कर के चलते एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.
- मौके पर जमा भीड़ ने रोडवेज बस में जमकर तोड़फोड़ की और हाईवे को जाम कर दिया.
- इस पर पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया.
अपनी साइड से टेंपो में बच्चे लेकर स्कूल के लिए जा रहा था सामने से आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय टेंपो में टक्कर मार दी. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई.
अहमद, टेंपो चालक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST