सहारनपुर :चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के पक्ष में रोड शो किया. बता दें कि प्रियंका के रोड शो में 10 हजार से ज्यादा समर्थकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सुबह से ही समर्थक जमा हो रहे थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए.
सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस समेत भारी फोर्स तैनात रही. मोहल्ला जैन बाग से शुरू होकर यह रोड शो रायवाला कपड़ा मार्केट से होते हुए मुस्लिम बाहुल्य इलाके कबोह पुल से होकर अंबाला हाइवे पर पहुंचेगा. पहले तो सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करना था. मगर मौसम की बेरुखी के चलते दिल्ली से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान ही नहीं भर पाया, जिसके चलते उनका सहारनपुर दौरा रद्द करना पड़ा.