सहारनपुर:जिले में मंगलवार कोदिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. एक खनन वाहन ने ओवरटेक करते हुए बस में टक्कर मार दी. बस का हेल्पर खिड़की से सड़क पर गिर गया और खनन वाहन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई.
जानकारी के अनुसार एक खनन वाहन देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहा था. पीछे से ही उत्तराखंड रोडवेज की वोल्वो बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बडकला चैकपोस्ट के पास बस चालक ने बस को खनन वाहन से ओवरटेक करना चाहा तो बस में खनन वाहन की साइड लग गई. इससे बस की खिड़की खुल गई और बस का हेल्पर सड़क पर जा गिरा और खनन वाहन की चपेट में आ गया. जिसके चलते बस के हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.