सहारनपुरःजिले के दून हाइवे पर शुक्रवार सुबह मोहंड इलाके में एक के बाद चार तेज रफ्तार गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गयी. इस भीषण सड़क हादसे (road accident in Saharanpur) में दो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, इस दुघर्टना में करीब 6 लोग घायल है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है.
सहारनपुर में 4 तेज रफ्तार गाड़ियां टकराईं, एक सिपाही की मौत 6 अन्य घायल
08:53 September 23
सहारनपुर के दून हाइवे पर मोहंड के समीप एक के बाद चार तेज रफ्तार गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा (road accident in Saharanpur ) गयीं. हादसे में एक सिपाही मौत हो गई. वहीं, करीब 6 लोग घायल है.
गौरतलब है कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते सहारनपुर बिहारीगढ़ दून नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी बहुत कम थी. जिसके कारण दिल्ली-देहरादून हाइवे पर दौड़ रहे वाहन चालकों को देखने में काफी दिक्कत हो रही थी. इसी दौरान शुक्रवार की सुबह सहारनपुर बिहारीगढ़ दून नेशनल हाईवे पर मोहंड इलाके में राजाजी नेशनल पार्क ऑफिस के सामने तेज रफ्तार एक के बाद एक चाक वाहन आपस में भिड़ गए.
हादसा इतना भीषण था की दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, कार में सवार उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंची मोहण्ड थाना पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया. सड़क दुर्घटना की वजह से हाइवे पर जाम लग गया था.
सोनभद्र में टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत:सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र की मारकुंडी घाटी में शुक्रवार को केमिकल लदा टैंकर खाई में गिर गया. ट्रक के नीचे दबकर चालक और खलासी की मौत हो गयी. मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर उतरते समय ये हादसा हुआ. गुरमा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ेंःझांसी में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को सफारी ने मारी टक्कर, कई बच्चे घायल