सहारनपुर: कस्बा गंगोह की ओर से जलालाबाद जा रही प्राइवेट बस गुरुवार को अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस पलटने से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में करीब 24 यात्री घायल हुए हैं. आनन फानन में आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच की. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने से हुआ है.
एक प्राइवेट बस गुरुवार को कस्बा गंगोह से सवारियां लेकर जलालाबाद के लिए चली थी. जैसे ही बस थाना नानौता इलाके के गांव कुआं खेड़ा के पास मिनी संगम पर पहुंची तो बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत ये रही कि बस पेड़ों से टकराकर रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में किसी की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.