मिर्जापुर:मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार के सुबह बड़ा हादसा हो गया. जब एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक पतुलकी फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. बताया जा रहा कि इस हाईवा की स्पीड काफी तेज थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. इसके बाद फ्लाईओवर पर हाईवा ट्रक असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल चालक को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया.
देहरादून से आ रही बस हुई हादसे का शिकार
सहारनपुरः देहरादून से बिहारीगढ़ की तरफ आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक मिनी बस ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामने चल रहे कंटेनर से टकरा गई. अचानक ब्रेक लगने से बस सवार करीब 20 से अधिक यात्री तो सुरक्षित बच गए लेकिन चालक को टांग में गंभीर चोट आई है. जानकारी के मुताबिक देहरादून से लगभग 20 से अधिक सवारी लेकर उत्तराखंड रोडवेज की मिनी बस बिहारीगढ़ की तरफ आ रही थी. थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से थोड़ी दूर आगे सत्संग भवन के समीप पहुंची तो कंटेनर को ओवरटेक कर बाइक सवार दो युवक तो बच निकले. लेकिन तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक मारा तो पीछे चल रही रोडवेज बस कंटेनर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोट लगी है. जबकि बस चालक को टांग में गम्भीर चोट लगने की वजह से इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर भेजा गया है. सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ के एसआई योगेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को सड़क के बीच से हटाकर क्रेन की मदद से थाने लाया. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.