उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 'सीएम वापस जाओ, गन्ना भुगतान लेकर आओ' - सीएम योगी ने किया सहारनपुर दौरा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गन्ना भुगतान को लेकर रालोद नेताओं ने सर्किट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान रालोद नेताओं ने सीएम वापस जाओ के नारे भी लगाए. पुलिस को काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाना पड़ा.

रालोद नेताओं ने किया प्रदर्शन
रालोद नेताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 8, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में सर्किट हाउस के बाहर ज्ञापन देने के बहाने पहुंचे रालोद नेताओ ने "सीएम वापस जाओ, गन्ना भुगतान लेकर आओ" के नारे लगाने शुरू के दिये. अचानक हुए प्रदर्शन को देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रालोद नेताओं को वहां से हटाया. हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की और नोकझोंक भी हुई, लेकिन रालोद नेताओं ने काफी देर तक नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना है कि सहारनपुर मंडल के किसानों का करीब 2400 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है और योगी सरकार 14 दिन में गन्ना भुगतान कराने का राग अलाप रही है.

रालोद नेताओं ने किया प्रदर्शन
जिले में शनिवार को सीएम योगी सहारनपुर दौरे पर आए थे. सीएम योगी सर्किट हाउस में कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा कर रहे थे. इसी बीच सर्किट हाउस के गेट पर रालोद जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम के नेतृत्व में कई पदाधिकारी पहुंच गए. वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. रालोद नेता गन्ना भुगतान की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने पर अड़ गए. मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनका ज्ञापन लेकर सीएम तक पहुंचाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और सीएम योगी की जगह गन्ना मंत्री सुरेश राणा को ज्ञापन देने के लिए बाहर बुलाने की जिद्द करने लगे.

जैसे-तैसे सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शन कर रहे रालोद नेताओं को मना लिया और ज्ञापन लेकर सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के दौरान अचानक सभी नेताओं ने अपनी जेब से "मुख्यमंत्री वापस जाओ, गन्ना भुगतान लेकर आओ" का नारा लिखा पोस्टर निकालकर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच नोंकझोंक और धक्का-मुक्की भी हो गई. पुलिस को कड़ी खींचतान कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाना पड़ा.

रालोद जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में गन्ने का भुगतान 14 दिन में कराने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद किसानों का अरबों रुपये बकाया है. सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में करीब 2400 करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है.

रालोद प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन के माध्यम से सीएम योगी को यह कहने आए थे कि किसानों का बकाया भुगतान कराया जाए, जिनमें 654 करोड़ रुपये जनपद सहारनपुर के किसानों का बकाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तानाशाही रवैया अपना कर सीएम योगी से मिलने नहीं दिया. हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट ने उनका ज्ञापन लिया है. सरकार बनने पर 14 दिन में भुगतान का दावा किया गया था और यदि 14 दिन में भुगतान नहीं हुआ तो ब्याज सहित भुगतान दिया जाएगा. राव केसर सलीम ने बताया कि यहां ब्याज मिलना तो दूर किसानों के गन्ने का दाम भी समय पर नहीं मिल पा रहा है. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो रालोद जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details