सहारनपुर : रविवार को राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर का दौरा किया. इस दौरान RLD के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से शाकुंभरी नदी पर पुल बनवाने और सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर तक हाईवे बनाने की मांग की. बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल की अगुवाई में 11 सदस्यीय दल सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर गया था.
RLD के प्रतिनिधिमंडल ने शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद यहां के क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान आरएलडी के प्रतिनिधिमंडल दल ने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. दल में शामिल चौधरी नीरपाल ने कहा कि सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी का मंदिर लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. धर्म के नाम पर वोट लेने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज तक शाकुंभरी देवी के उद्धार के लिए कोई काम नहीं किया. जबकि खुद मुख्यमंत्री और उनके मंत्री यहां आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कई बार यहां आने वाले श्रद्धालु और उनके वाहन नदी की तेज धार में बह जाते हैं. पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल ने कहा कि बाबा भूरा देव के मंदिर से लेकर मां शाकुंभरी के मंदिर तक पुल बनवाया जाए और मां भवानी के मंदिर के सामने से गुजरने वाली नदी को अंडर ग्राउंड कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम शाकुंभरी देवी तक फोरलेन बनवाने का एलान कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ है. चौधरी नीरपाल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे और घोषणाएं करती है. मां शाकुंभरी देवी के दरवार में बाढ़ और कूड़े के अलावा कुछ नहीं है. सीएम योगी यहां आकर खुद देख लें और झूठे बादे करना छोड़ दें.