सहारनपुर: सीएम योगी ने की मंडलीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां वह सहारनपुर में विकास कार्यों के साथ ही कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान तीन से चार बजे के बीच भ्रमण कार्यक्रम होगा.
सीएम योगी ने की मंडलीय समीक्षा
सहारनपुर: शनिवार को सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी ने मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने जहां अधिकारियों से सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली ,वहीं खामियां मिलने पर आवश्यक निर्देश भी दिए. सीएम योगी ने सरकार की ओर से लागू की गई तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर भी बल दिया है. समीक्षा बैठक में तीनों जिलों के सांसद, विधायक, मंडलायुक्त, आईजी, समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे.
- सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की है.
- बैठक में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जिलों के अधिकारियों और सभी विभाध्यक्ष शामिल हुए.
- सीएम योगी ने तीनों जिलों में हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट तलब की.
- बैठक में उन्होंने मुजफ्फरनगर के साथ स्थानीय गोशाला पर भी रिपोर्ट मांगी है.
- भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश भी दिए हैं.
- अधिकारियों से हुई समीक्षा बैठक के बाद स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
- सीएम योगी पहली बार सहारनपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
- गौशाला चलाने का उद्देश्य दूध की डेरी चलाना नहीं है बल्कि सड़कों पर आवारा पशु मिले तो उन्हें तुरंत गौशाला में पहुंचाना है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST