उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस - बेहट में मनाया गया गणतंत्र दिवस

यूपी के सहारनपुर जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

जय हिंद.
जय हिंद.

By

Published : Jan 26, 2021, 12:28 PM IST

सहारनपुरः जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिले के बेहट कस्बे में हर तरफ गणतंत्र दिवस की धूम रही. इस दौरान जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सहारनपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस.

बेहट कस्बे के नगर पंचायत में चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्बे को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सभी लोग सहयोग करें. तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी दीप्ति देव ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने देश पर जान लुटाने वाले शहीदों को याद करते हुए देश सेवा करने का प्रण लिया. कोतवाली बेहट परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया.

इस मौके पर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा. इसके अलावा मस्जिद जाहिदिया पर पूर्व चेयरमैन शाह उमर वरिष्ठ समाजसेवी शिफाउल मलिक ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा फहराया. बस स्टैंड पर वरिष्ठ समाजसेवी अतीक मिर्जा ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं और स्कूल-कालेजों में भी ध्वजारोहण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details