सहारनपुर : इंग्लैंड से सहारनपुर पहुंचे एक परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करायी. जांच में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी. हालांकि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड से आए व्यक्ति में नए कोरोना स्ट्रेन की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
इंग्लैंड से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, कोरोना के नए स्ट्रेन की अभी पुष्टि नहीं - सहारनपुर न्यूज
इंग्लैंड से सहारनपुर पहुंचे एक परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करायी. जांच में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी.
इंग्लैंड से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर की एक फैमिली जो कि इंग्लैंड में सेटल हो गई थी, उनमें से दो लोग भारत आए हैं. उन लोगों की कोरोना जांच कराई गई तो उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन है या नहीं अभी इस चीज की पुष्टि नहीं हो पाई है.