उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लैंड से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, कोरोना के नए स्ट्रेन की अभी पुष्टि नहीं - सहारनपुर न्यूज

इंग्लैंड से सहारनपुर पहुंचे एक परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करायी. जांच में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी.

इंग्लैंड से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
इंग्लैंड से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

By

Published : Jan 3, 2021, 2:16 PM IST

सहारनपुर : इंग्लैंड से सहारनपुर पहुंचे एक परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करायी. जांच में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी. हालांकि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड से आए व्यक्ति में नए कोरोना स्ट्रेन की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

इंग्लैंड से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
दरअसल, कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जहां विदेशों में हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं भारत में भी कोरोना का नए स्ट्रेन आ चुका है. जिसको देखते हुए भारत सरकार ने कई देशों से हवाई यात्रा को रद्द भी कर दिया है. साथ ही भारत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर विदेश से आता है तो उसकी तुरन्त कोरोना जांच की जाए. वहीं सहारनपुर में 10 दिन पहले 18 लोग यूनाइटेड किंगडम से पहुंचे थे. लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. क्योंकि इंग्लैंड से 2 लोग भारत लौटे हैं जो कि सहारनपुर के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सूचना लगते ही तुरंत दोनों लोगों की कोरोना जांच कराई. जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है, जबकि दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अभी तक इस चीज की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पॉजिटिव आए व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर की एक फैमिली जो कि इंग्लैंड में सेटल हो गई थी, उनमें से दो लोग भारत आए हैं. उन लोगों की कोरोना जांच कराई गई तो उनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. व्यक्ति में कोरोना का नया स्ट्रेन है या नहीं अभी इस चीज की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details