उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुरः नागरिक सुरक्षा कोर की प्रादेशिक विभागीय समीक्षा बैठक

यूपी के सहारनपुर में नागरिक सुरक्षा कोर की प्रादेशिक विभागीय समीक्षा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश के सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान के साथ प्रमुख सचिव पर शामिल हुए.

etv bharat
नागरिक सुरक्षा कोर की प्रादेशिक विभागीय समीक्षा बैठक.

By

Published : Jan 17, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में नागरिक सुरक्षा कोर की प्रादेशिक विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, प्रमुख सचिव राजन शुक्ला, सयुंक्त निदेशक एवं आईजी अमिताभ ठाकुर समेत प्रदेश सभी जिलों के एडीसी और चीफ वार्डन शामिल हुए. इस बैठक में न सिर्फ पूर्व में हुए विभागीय कार्यों की समीक्षा हुई, बल्कि सिविल डिफेंस के वार्डनों की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार किया गया.

नागरिक सुरक्षा कोर की प्रादेशिक विभागीय समीक्षा बैठक.

उत्तर प्रदेश सरकार के सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. शर्किट हाउस सभागार में नागरिक सुरक्षा कोर की विभागीय समीक्षा बैठक की गई.

बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री ने कहा कि सिविल डिफेंस एक ऐसा संगठन है. जो निःस्वार्थ लोगों की सेवा करता आ रहा है. फिलहाल यह संगठन केवल 15 जनपदों में चल रहा है और बाकी सभी जिलों में सिविल डिफेंस के विस्तार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी प्रदेश के सभी जिलों में सिविल डिफेंस की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस के वार्डन जान जोखिम में डालकर हिंसा, जातीय हिंसा, सड़क हादसे, कावड़ मेला, सेना भर्ती, पुलिस भर्ती समेत कई मामलों में शांति बनाए रखने का काम कर रहे हैं.

होमगार्डों के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी होमगार्ड को नौकरी से नहीं निकाला है. हालांकि सभी शासन स्तर से होमगार्डों के मानदेय में वृद्धि की गई है. होमगार्डों का मानदेय 300 से बढ़ाकर 702 रुपये कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details