सहारनपुर: जिले में नागरिक सुरक्षा कोर की प्रादेशिक विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, प्रमुख सचिव राजन शुक्ला, सयुंक्त निदेशक एवं आईजी अमिताभ ठाकुर समेत प्रदेश सभी जिलों के एडीसी और चीफ वार्डन शामिल हुए. इस बैठक में न सिर्फ पूर्व में हुए विभागीय कार्यों की समीक्षा हुई, बल्कि सिविल डिफेंस के वार्डनों की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार किया गया.
उत्तर प्रदेश सरकार के सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. शर्किट हाउस सभागार में नागरिक सुरक्षा कोर की विभागीय समीक्षा बैठक की गई.
बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री ने कहा कि सिविल डिफेंस एक ऐसा संगठन है. जो निःस्वार्थ लोगों की सेवा करता आ रहा है. फिलहाल यह संगठन केवल 15 जनपदों में चल रहा है और बाकी सभी जिलों में सिविल डिफेंस के विस्तार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है.