उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: सहारनपुर में सभी धर्म गुरुओं ने की शांति की अपील - देवबन्द के उलेमा

अयोध्या मुद्दे पर कुछ ही समय में फैसला आने वाला है, फतवों की नगरी सहारनपुर में सभी धर्म गुरु एक-दूसरे से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. नगर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

हिंदू मुस्लिम धर्म गुरू

By

Published : Nov 9, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: काफी लंबे अरसे के बाद अयोध्या भूमि विवाद पर थोड़ी ही देर में फैसला आने वाला है, सभी धर्मों के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टकटकी लगाए बैठे हैं. यहां पर सभी धर्मों के गुरुओं की एक ही अपील है कि हर हालत में देश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.

देवबंद नगर अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील इलाका है. पुलिस प्रशासन ने यहां जगह-जगह बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं आज हिन्दू धर्मगुरु पंडित सतेंद्र शर्मा ने भी सभी से आह्वान किया है, कि फैसला किसी के भी पक्ष में आये हमें हा-हुल्ला नहीं करना है, न ही आतिशबाजी करनी है. बड़ी सादगी के साथ फैसले का स्वागत करना है.

देवबन्द में अयोध्या फैसले को लेकर सभी धर्म गुरुओं ने की शांति की अपील.

पढ़ेंः-अयोध्या भूमि विवादः जुमे की नमाज के दौरान अमन और शांति के लिए मांगी गईं दुआएं

देवबन्द के उलेमा कारी जुबैर ने भी सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मुल्क हमारा है, कानून भी हमारा है, हमें फैसले का स्वागत करना चाहिए और आपस में आपसी सौहार्द बना कर रखना चाहिए. हमारे सभी धर्म गुरुओं ने शांति की अपील की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details