सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में योगी सरकार ने एटीएस कमांडों सेंटर बनाने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ये जानकारी दी.देवबंद के इस कमांडो सेंटर से देवबंद, सहारनपुर, मेरठ तक का एरिया कवर हो सकेगा. सीएम योगी के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है. विभिन्न विपक्षी नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस(Congress) के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने देवबंद के अंदर एटीएस का थाना खोले जाने पर अपनी तल्ख प्रतिक्रिया दी है. इमरान मसूद का कहना है कि देवबंद हमेशा से ही सॉफ्ट टारगेट रहा है क्योंकि इस वक्त चुनाव का समय है तो ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो गई है.
तालिबान(Taliban) को लेकर इमरान मसूद ने अपनी राय दी है. इमरान मसूद (Congress leader Imran Masood) का कहना है कि तालिबान और अफगानिस्तान के मामले में भारत का स्टैंड अभी क्लियर नहीं है. देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर खोले जाने पर बजरंगदल(Bajrang Dal) के पश्चिमी प्रान्त संयोजक विकास त्यागी ने योगी सरकार का शुक्रिया अदा किया है. विकास त्यागी का कहना है कि देवबंद का हमेशा से ही आतंकियों से नाता रहा है, देवबंद में एटीएस का थाना खुलना जरूरी था. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिज़वी ने भी बयान जारी कर सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और मुसलमानों पर एक बार फिर ज़ुबानी हमला बोला है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अपने दिए हुए बयान में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि देवबंद में पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपनी सियासी जमीन खो चुकी है. पूरे हिंदुस्तान में देवबंद से आतंकी घटनाएं जगह-जगह हो रही हैं और जब जांच होती है तो कहीं न कहीं देवबंद से उसका जुड़ाव होता है. योगी सरकार का यह बहुत अच्छा फैसला है. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार कितनी सतर्क है.