उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर जल्दबाजी में लिया फैसला: इमरान मसूद - सहारनपुर समाचार

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने मोदी सरकार पर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि इस फैसले के दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद.

By

Published : Aug 5, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत कम समय मे यह फैसला सुनाया है. आने वाले समय मे इस फैसले के परिणाम अच्छे नहीं होंगे.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद का मोदी सरकार पर तंज.

भाजपा पर इमरान मसूद का तंज-

  • भाजपा देश के अंदर विपक्ष मुक्त करना चाहती है, ताकि संसद के किसी भी सदन में कोई आवाज उठाने वाला ही न बचे.
  • सपा और बसपा ने इस फैसले का समर्थन किया.
  • इसके लिए मोदी सरकार ने दोनों पार्टियों को मैनेज कर लिया है.
  • मोदी जी सीबीआई का डर दिखाकर किस-किस को मैनेज करेंगे.

बीजेपी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पिछले पांच सालों में एक भी कश्मीरी पंडित कश्मीर में नहीं बसाया. मोदी सरकार ने बिना चर्चा के यह फैसला लिया है, इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
-इमरान मसूद, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस

फैसला बहुत ही जल्दबाजी में लिया गया है. इस पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होनी चाहिए थी.
-नरेश सैनी, विधायक, कांग्रेस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details