सहारनपुर :सहारनपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सीएम योगी और भाजपा पर जमकर बरसे. उनका कहना था भाजपा किसानों, मजदूरों और जनता के बारे में कभी नहीं सोचती. रैली का संबोधित करते हुए कहा- तरक्की लाने के लिए आपका आशीर्वाद जरूरी है. दिल से देना मुझे आप अपना आशीर्वाद. उन्होंने कहा- यूपी की राजनीति को करीब से देख रहा हूं. दरअसल, सहारनपुर में गंगोह के पास पैठ मैदान में शनिवार को पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे प्रहार किए.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नौजवानों, किसानों, मजदूरों सभी का आह्वान किया कि जातिवाद और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर मुल्क की तरक्की के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके. उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भाजपा की सरकार को नए अंग्रेजों की सरकार कहा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो वह खोखला राष्ट्रवाद नहीं बल्कि तकनीक से जुड़ा होगा. हम एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करेंगे. हमारा राष्ट्रवाद नई तकनीक से जुड़ा होगा. यूपी में अब परिवर्तन का समय आ गया है.