सहारनपुर:जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर दुष्कर्म पीड़िता धरने पर बैठ गई. वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि कई महीनों से वह अपनी शिकायत लेकर थाने के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसी बात को लेकर पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय के बाहर बच्चों के साथ धरना देने पहुंच गई. महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सहारनपुर: एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान - ssp office saharanpur
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दुष्कर्म पीड़िता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि कई महीनों से वह थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
दुष्कर्म पीड़ित महिला ने अपने बच्चों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया. महिला का आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिला ने बताया कि नूर बस्ती कोतवाली नगर के कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद वह पुलिस थाने पहुंची, लेकिन आज तक आरोपियों के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. महिला का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपने बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर ही आत्मदाह कर लेगी और उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा.