सहारनपुर: जनपद में मंगलवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर एक दुष्कर्म पीड़िता अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई. महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को धरने से उठाने की कोशिश की तो पीड़ित महिला ने जमकर हंगामा किया.
जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर. बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता पहले भी एसएसपी ऑफिस के बाहर अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठी थी. एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बावजूद दुष्कर्म पीड़िता को न्याय नहीं मिला. मंगलवार को फिर पीड़िता अपने बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म पीड़िता को जब उठाने की कोशिश की गई तो महिला ने जमकर हंगामा काटा.
महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को जबरदस्ती उठाकर पुलिस जीप में डालने की कोशिश की तो पीड़िता का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से थानों के चक्कर काट रही है. एसएसपी से भी कई बार मिल चुकी है, लेकिन उसको इंसाफ नहीं मिला. पीड़िता का कहना है कि या तो उसके साथ दुष्कर्म करने वालों पर कार्रवाई की जाए. अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगी, जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की है. एक महिला के द्वारा धारा 376D के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है. मामले में विवेचना चल रही है. विवेचना के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को महिला ने पुलिस लाइन पहुंचकर हंगामा किया. महिला का कहना है कि वह जिस पर आरोप लगा रही है, उनको गिरफ्तार किया जाए.