शाहजहांपुर:जिले में विश्व स्तनपान दिवस पर एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जिलाधिकारी ने प्रचार कर रहे ई-रिक्शा चलाकर 'मां का दूध जरूरी है' का प्रचार प्रसार किया. इस रैली में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री आशा वर्कर और एनम ने भाग लिया.
शाहजहांपुर: विश्व स्तनपान दिवस पर रैली का आयोजन, जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा चलाकर किया प्रचार - शाहजहांपुर की खबरें
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार को जिले में विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा चलाकर 'मां का दूध जरूरी है' का प्रचार भी किया.
विश्व स्तनपान दिवस पर रैली का आयोजन.
जिलाधिकारी ने रैली को दिखाई हरी झंडी-
- बुधवार को जिले में विश्व स्तनपान दिवस मानाया गया.
- इसके लिए जिलाधिकारी ने एक रैली का आयोजन भी किया.
- इस रैली में जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा चलाकर 'मां का दूध जरूरी है' का प्रचार भी किया.
- रैली में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
- रैली को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मां का दूध बच्चों के लिए बहुत जरूरी है. प्रसव के बाद बच्चों को मां को दूध जरूर पिलाना चाहिए क्योंकि नवजात को स्तनपान कराने से गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. साथ ही स्तनपान का दूध बच्चों के विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है.
-इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST