सहारनपुर:जिले में नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत साफ-सफाई का दावा किया जा रहा है. वहीं मौसम की पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. बुधवार की सुबह हुई बारिश से न सिर्फ महानगर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया, बल्कि जिला मुख्यालय भी तालाब बन गया. बारिश के कारण डीएम कार्यलय के बाहर 2 फीट तक पानी भरा गया. ऐसे में प्रशासनिक कर्मचारियों और फरियादियों को बारिश के पानी से होकर कार्यालय में जाना पड़ रहा है.
बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल. मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर भरा पानी
जिले के सिटी मजिस्ट्रेट और अपर जिलाधिकारी कार्यलाय के बाहर भी तालाब जैसे हालात बने हुए हैं. फरियादी पानी में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. एक बुजुर्ग सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय में फरियाद लेकर आया था, अचानक फिसल कर पानी में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और घर भेजा.
2 घंटे की बारिश ने खोली पोल
बता दें, कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी में न सिर्फ सैनिटाइजर का छिड़काव किया, बल्कि साफ-सफाई भी कराई थी. लेकिन बारिश में इन नालों और नालियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. बुधवार की सुबह करीब 2 घंटे की बारिश ने नगर निगम अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी. बारिश के बाद स्मार्ट सिटी की कई कॉलोनियों में पानी भरने से तालाब बन गईं.
लोगों को करना पड़ रहा मुसीबत का सामना
यहां आने-जाने वाले लोग अपने हाथों में जूते-चप्पल लेकर बारिश के पानी से निकलने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं, अधिकारियों की गाड़ियां भी पानी के बीच खड़ी हुई हैं. ईटीवी भारतकी टीम जब वहां पहुंची, तो अधिकारियों ने नगर निगम से टैंकर मंगवाकर पानी निकलवाने का प्रयास किया.