सहारनपुर:पहाड़ों पर होने वाली बारिश घाड़ क्षेत्र में आफत का सबब बन रही है. शिवालिक पहाड़ियों में हुई भारी बारिश से घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियों में उफान आ गया है. सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हिंडन नदी के तेज बहाव में बह गई, जबकि नदी की मझधार में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बमुश्किल बचाया गया. उधर सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु भी नदी में पानी आने के कारण घंटों फंसे रहे.
सहारनपुर में नदियां उफान पर, बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किलें
पहाड़ों पर होने वाली बरिश आफत का सबब बनी हुई है. इस बारिश ने स्थानीय लोगों की जिंदगी तो अस्तव्यस्त कर ही रखी है. यही नहीं यहां के सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हिंडन नदी के तेज बहाव में बह गई, जबकि नदी की मझधार में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बमुश्किल बचाया गया.
वहीं, दूसरी ओर शाकुंभरी नदी में बाढ़ आने से सैकड़ों श्रद्धालु बाबा भूरा देव मंदिर पर घंटों फंसे रहे, हालांकि इस बीच कुछ श्रद्धालु जान हथेली पर रख सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के दरबार में मत्था टेकने भी पहुंचे. शाकुंभरी देवी मंदिर व्यवस्थापक आदित्य राना व स्थानीय प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट भी जारी किया गया. मंदिर व्यवस्थापक आदित्य राणा ने अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु अपनी जान की सुरक्षा करते हुए देवी के दर्शन करें. नदी में बाढ़ आने पर पानी कम होने का इंतजार करें और रात के अंधेरे में नदी पार न करें. बरसाती नदियों में पानी आने से दर्जनों गांवों का संपर्क तहसील व जिला मुख्यालय से कटा रहा. कुछ नदियों के बीच से बाइक सवार जान जोखिम में डाल नदी पार करते नजर आए.