सहारनपुर: जिले में रेलवे कर्मचारियों ने कि पीपीई किट की मांग की है. रेलवे कर्मचारियों को श्रमिक ट्रेन में प्रवासी मजदूरों को बैठाना और ट्रेन में श्रमिकों को खाने-पीने की वस्तुएं देना भी पड़ता हैं. जिसको लेकर रेलवे कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कि पीपीई किट की मांग की है.
अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जहां स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सहारनपुर से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है, तो वही सभी मजदूरों की रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच भी की जाती है. रेलवे कर्मचारियों द्वारा मजदूरों को खाना भी ट्रेन के अंदर वितरित किया जाता है, जिसको लेकर रेलवे कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें पीपीई किट मुहैया कराई जाए. जिससे वह स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस किट का उपयोग कर सकें और किसी भी संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें.