रेलवे के अंडरपास में डूबे बालक की मौत का वीडियो. सहारनपुर:उत्तर भारत में कई दिनों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मूसलाधार बारिश के पानी से नदियां, नाले और निचले इलाके उफान पर हैं. सहारनपुर में तो रेलवे के अंडरपास भी बारिश के पानी से लबालब भरे हुए हैं. मंगलवार की शाम को अंडरपास में भरे पानी में बालक डूब गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया.
थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में हाल ही में रेलवे का एक अंडरपास बनाया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से अंडरपास में पानी भरा गया है. अंडरपास में पानी भरने की वजह से आवागमन बंद हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस को बतायाा कि अंडरपास में भरे पानी में गांव के बच्चे नहाने जाते हैं. मंगलवार की शाम शेखपुरा कदीम निवासी जमशेद कुरैशी का बेटा मुनीर (12) भी अपने दोस्तों के साथ अंडरपास में नहाने गया था.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मुनीर नहाने से पहले अंडरपास की दीवार पर बैठा था. इस दौरान रील बना रहा एक एक युवक ने मुनीर को अंडरपास के गहरे पानी में कूदने के लिए उकसा रहा है. मुनीर गहरे पानी में कूदने से मना कर रहा है. लेकिन रील बना रहे युवक के बार-बार कहने से मुनीर अंडरपास के पानी में कूद गया. कूदते ही मुनीर गहरे पानी में डूबने लगा. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अंडरपास में डूबने से एक बालक की मौत हुई है. परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया है. परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही सपुर्दे खाक कर दिया.बच्चे के अंडरपास में कूदने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में रील बना रहा शख्स बालक को कूदने के लिए कह रहा है. इतना ही नहीं एक के बाद एक बच्चे पानी मे कूद भी रहे हैं. लेकिन इस बालक को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढे़ं- Watch Video : बारिश का कहर, पंजाब और हरियाणा में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी, अब तक 15 लोगों की मौत