सहारनपुर : केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी की अगुवाई में गुरुवार को भारतीय रेलवे के बेड़े में एक और वंदे भारत ट्रेन शामिल हो गई. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून की लम्बी यात्रा न सिर्फ कम समय में में तय की जा सकेगी, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुज्जित कोच में आरामदायक सफर किया जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो पूरी तरह से भारत में ही बनाई गई है और 240 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. लेकिन, फिलहाल इसकी रफ्तार महज 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. गुरुवार को पीएम मोदी ने दिल्ली में और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देहरादून में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका स्वागत बीच रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर किया गया.
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि खुद ट्रेन में सफर करने निकल पड़े. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देहरादून से हरिद्वार के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सहारनपुर पहुंचे. जहां सहारनपुर के लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का जोरदार स्वागत किया.