उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बोले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, देवबंद स्टेशन को पर्यटन स्थल की तर्ज पर बनाया जाएगा - केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को (Minister Ashwani Vaishnav statement in Saharanpur) सहारनपुर पहुंचे. उन्होंने देवबंद स्टेशन को पर्यटन स्थल की तर्ज पर विकसित करने के अधिकारियों को आदेश भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 11:55 AM IST

सहारनपुर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwani Vaishnav) सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे हैं. उन्होंने देवबंद स्टेशन को पर्यटन स्थल की तौर पर विकसित करने के आधिकारियों को आदेश दिए.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देवबंद रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देवबंद में शिद्दपीठ त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का धार्मिक स्थल है. यहां मां बाला सुंदरी देवी मंदिर को ध्यान में रखते हुए देवबंद रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण (Deoband station to make like a tourist destination) किया जाएगा. इस स्टेशन पर पर्यटन स्थल की तर्ज पर भव्य भवन बनाया जाएगा.

मीडिया से बात करते केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

मंत्री अश्वनी वैष्णव सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशेष ट्रेन से देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के निरीक्षण और अन्य रेलवे कार्यक्रमों के लिए जनपद सहारनपुर आए हैं. रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सीधे मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.

पढे़ं-अंबेडकरनगर में महिलाओं पर लाठीचार्ज को लेकर BSP ने सरकार को घेरा, पुलिस पर कार्रवाई की मांग

इसके बाद रेल मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने देवबंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, यात्रियों को सुविधाएं देने, स्टेशन और भवन के सौन्दर्यीकरण को लेकर बात हुई है. देवबंद श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर की वजह से तीर्थ स्थानों में आता है. जिसके चलते मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देवबंद स्टेशन को पर्यटन स्थल की तर्ज पर बनाने के आदेश दिए हैं.


रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव करीब 5 घंटे तक कस्बा देवबंद रुके. वहीं, सुबह से ही भाजपा कर्यकर्ता मंत्री अश्वनी वैष्णव के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, मोहित बेनीवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी सहित भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया. वहीं, डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा सहित जिले के आला अधिकारी, रेलवे अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर प्रोटोकॉल की जिम्मेदारियां निभाते नजर आए.

पढे़ं-कुलपति विनय पाठक के कमीशन की रकम मैनेज करने वाला अजय जैन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details