सहारनपुर: जिले में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान लंबे सफर की ट्रेनों से उतरे यात्री घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते नजर आए. जिसे लेकर यात्रियों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा दी जाए. वहीं, यात्रियों के लिए कुछ लोगों ने अपने घर से लाकर खाना खिलाया.
'जनता कर्फ्यू': सहारनपुर में परेशान नजर आए ट्रेनों से उतरे यात्री, वाहन सुविधा देने की अपील की - सहारनपुर की खबरें
यूपी के सहारनपुर में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान ट्रेनों से उतर रहे यात्री घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते नजर आए. जिसे लेकर यात्रियों ने सरकार से घर जाने के लिए वाहन की सुविधा देने की अपील की.
घर जाने के लिए परेशान ट्रेन से उतरे यात्री.
यह भी पढ़ें:31 मार्च तक बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो
जिसके चलते रविवार सुबह से ही जनता कर्फ्यू पूर्ण रूप से जारी है. वहीं, लंबा सफर कर ट्रेनों से अपने घर पहुंच रहे यात्रियों के लिए वाहन न होना बड़ी समस्या बन गई है. यात्री घर कैसे जाएं उसके लिए यात्रियों ने सरकार से अपील की है कि उनके लिए वाहन की व्यवस्था की जाए. जिससे कि वह लोग अपने परिवार के बीच पहुंच सकें.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST