सहारनपुर: अवैध खनन को लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एसडीएम बेहट की अगुवाई में लगातार अवैध खनन को लेकर छापेमारी व खनिज लदे वाहनों की जांच का काम सख्ती के साथ चल रहा है. एक बार फिर एसडीएम ने अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा और एक डंपर को मौके से पकड़ा है. हालांकि खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
सहारनपुर: अवैध खनन को लेकर यमुना नदी में छापेमारी, माफिया फरार - छापेमारी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एसडीएम ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान एक डंपर भी पकड़ा गया है. मौके से कई खनन माफिया फरार हो गए हैं.
कोतवाली बेहट क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर एसडीएम बेहट ने सख्ती दिखाते हुए खनन जोन में छापेमारी की. खनन माफिया मौके पर एक डंपर को छोड़कर फरार हो गए. बता दें कि हरियाणा के खनन माफिया उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे हैं.
मंगलवार को एसडीएम बेहट दीप्ति देव पुलिस बल के साथ यमुना नदी पर पहुंचे. इसकी भनक लगते ही खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. सभी खनन माफिया अपने-अपने वाहन खाली कर मौके से भाग निकले, जबकि एक डंपर को टीम ने पकड़ लिया. बेहट पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.