सहारनपुर: लॉकडाउन के चलते राधा स्वामी सत्संग व्यास लगातार भूखे लोगों तक खाना पहुंचा रहा है. खाना बनाते समय सोशल डिस्टेंस व साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. राधा स्वामी सत्संग व्यास रोजाना 10 से 15 हजार पैकेट नगर निगम को देता है, जिससे कि भूखे लोगों तक उनका खाना पहुंच सके.
सहारनपुर: लॉकडाउन में राधा स्वामी सत्संग व्यास पहुंचा रहा लोगों तक खाना
सहारनपुर में सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं लोगों को खाना पहुंचा रही हैं. ऐसे में राधा स्वामी सत्संग व्यास भी लोगों को फूड पैकेट बांट रहा है.
लॉकडाउन में कई संस्थाएं आगे आई हैं और लगातार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकायों को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि कोई भी आदमी भूखा न सोए, जिसमें सहारनपुर का राधा स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर भी भूखे लोगों तक खाना पहुंचा रहा है.
इसे साथ ही राधा स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर में बाहर से आए कुछ लोगों को भी रोका गया है, जिनमें उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है.