सहारनपुर:जिले में मंगलवार को त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इंडस्ट्रीज लि. शुगर यूनिट देवबन्द का शुभारंभ किया गया है. देवबंद चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र 2022-23 के शुभारंभ के लिए सर्वधर्म प्रार्थना श्री अखण्ड पाठ, श्री गुरू ग्रंथ साहिब, श्री रामायण पाठ के साथ विधि विधान से हुआ है. हवन-पूजन के उपरान्त राज्य मंत्री (लोक निर्माण विभाग) बृजेश सिंह, अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपांकर ने नारियल तोड़कर मिल को चालू किया. इसके साथ ही यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने व्यक्तियों, सम्मानित किसान और प्रतिनिधियों व संत महात्माओं के साथ बड़ी एवं छोटी दोनो चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ किया.
इस दौरान PWD राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने प्रदेश की सभी चीनी मिलों को सुचारू रूप से चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों का एक-एक गन्ना मिल में डलने तक मिलें चलती रहेंगी. किसानों को पूरे पेराई सत्र के दौरान किसी परेशानी का सामना ना हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. आज विधिवत रूप से सनातन संस्कृति के आधार पर पूजा पाठ करके इस नए पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ है. एक यूनिट इनकी पिछले कई वर्षों से बंद थी. उसकी क्षमता वृद्धि करते हुए लोगों ने इस दूसरी यूनिट चलाने का आगाज हुआ है.