उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मर्डर का खुलासा करने पर SSP सहित पूरी टीम को मिला सम्मान - जनता ने पुलिस टीम को किया सम्मानित सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीते महीने हुए मर्डर का खुलासा करने पर एसएसपी सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. नगर के एक होटल में व्यापारियों और नेताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया. एसएसपी ने पुलिस की ओर से सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया.

ETV BHARAT
भाजपा नेता दारा सिंह, यशपाल सिंह के मर्डर का खुलासा करने पर पुलिस टीम सम्मानित

By

Published : Dec 1, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:देवबन्द नगर में बीते माह भाजपा नेता दारा सिंह और यशपाल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक साथ हुई दो घटनाओं से जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा था. इस पूरे मामले के खुलासे को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी को देवबन्द में कई दिनों तक कैम्प करना पड़ा. कुछ समय बाद पुलिस ने पहले भाजपा नेता धारा सिंह की हत्या का खुलासा किया. साथ ही यशपाल सिंह के हत्यारों को भी गिरफ्तार किया.

मर्डर केस का खुलासा करने पर पुलिस टीम सम्मानित

पुलिस टीम को किया गया सम्मानित-

  • देवबन्द में बीते माह भाजपा नेता दारा सिंह और यशपाल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • मामले के खुलासे को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी को देवबन्द में कई दिनों तक कैम्प करना पड़ा था.
  • दोनों मर्डर केस का खुलासा करने पर एसएसपी समेत पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है.
  • व्यापारी और क्षेत्रीय नेताओं ने एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को सम्मानित किया.
  • सम्मानित होने के बाद एसएसपी ने पुलिस टीम की ओर से सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया.

दोनों हत्याओं के खुलासे को लेकर परिजनों ने कार्यक्रम में पुलिस का आभार व्यक्त किया. इसी के चलते आज नगर में मजनू वाला रोड स्थित प्रकाश होटल में नगर के व्यापारियों और नेताओं द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, सीओ देवबन्द, कोतवाल देवबन्द, सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया.

देवबन्द में सितम्बर माह में हुई दो हत्याओं के मामले में सफल अनावरण और खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उसको लेकर पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है. इसके लिए हम सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हैं.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी सहारनपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details