सहारनपुर:प्रस्तावित टाइगर रिजर्व पार्क को लेकर विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को वन गुर्जरों ने पंचायत कर वन विभाग और जिला प्रशासन पर जबरन वन क्षेत्र खाली करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. जिसे लेकर वन गुर्जरों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. वन गुर्जरों ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत उनका हक दिए जाने की मांग की.
दरअसल जनपद सहारनपुर की शाकुम्भरी रेंज, बादशाहीबाग रेंज और मोहन्ड रेंज के जंगलों में वन गुर्जर निवास करते हैं. शिवालिक वन प्रभाग के मोहन्ड रेंज में टाइगर रिजर्व पार्क प्रस्तावित किया गया है. इस क्षेत्र में वन गुर्जरों के डेरे भी है. प्रस्तावित टाइगर रिजर्व पार्क के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. आरोप है कि वन गुर्जरों को वहां से निकालने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है, जिसके विरोध में कालुवाला खोल में वन गुर्जरों ने पंचायत की.