सहारनपुर: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सहारनपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों न सिर्फ जमकर हंगामा काटा बल्कि घंटाघर चौक पर घंटों जाम लगाए रखा. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे. इसे देखते ही जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए. डीएम, एसएसपी समेत आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाने की कोशिश की. जिले में पीएसी और आरआरएफ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मदरसा छात्र और विशेष वर्ग के लोग जुलूस के रूप में घंटाघर पहुंचे. चौक पर जाम लगाकार नारेबाजी करने लगे, मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की. उनके साथ धक्कामुक्की की गई. इस घटना की सूचना जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और एसएसपी दिनेश कुमार पी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर वापस किया. पूरे हालात में काबू पाया.