सहारनपुरःपूर्व एमएलसी और भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. बीते एक सप्ताह के भीतर हाजी इकबाल पर दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई की गई हैं. कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को दूसरी बार मिर्जापुर पुलिस ने सहारनपुर स्थित कोठी पर कुर्क की है. प्रशासन ने हाजी इकबाल की गिरफ्तारी पर है 50000 का इनाम भी घोषित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय ने बताया कि सोमवार को मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क की गई है. सहारनपुर की बाजोरिया मार्ग पर भगतसिंह कॉलोनी में हाजी इकबाल की कोठी को कुर्क किया गया. बीते एक सप्ताह के अंदर खनन हाजी इकबाल पर दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस हाजी इकबाल की लगातार तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.