सहारनपुर:लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद होने के कारण पुजारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी के मद्देनजर सोमवार को विप्र परिवार सनातन संरक्षण संघ ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सनातन संघ के सभी मंदिरों के पुरोहितों ने प्रदेश सरकार से अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए मासिक वेतन के रूप में आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की.
सहारनपुर: लॉकडाउन में मंदिर बंद होने से पुजारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट - all the temple closed in lockdown
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को विप्र परिवार सनातन संरक्षण संघ ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की.
विप्र परिवार सनातन के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
लॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को विप्र परिवार सनातन के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सभी मंदिर बंद हैं, जिसकी वजह से मंदिरों में रहने वाले पुजारी व ब्रह्मव्रती कर्म पौरोहित्य कर्म से जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं. इसलिए उन्हें रोजी-रोटी चलाने के लिए मासिक वेतन के रूप में आर्थिक मदद प्रदान की जाए.