सहारनपुर:जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एक स्कूल विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हाईस्कूल की मान्यता होने के बावजूद स्कूल ने एक छात्रा को इंटर की मार्कशीट थमा दी. मामला उस समय खुला जब मार्कशीट के आधार पर छात्रा दूसरे कॉलेज में एडमिशन कराने पहुंची. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी मुनेश त्यागी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी पौत्री अवनी त्यागी ने वर्ष 2021 में नगर के नोबल इंटर नेशनल एकेडमी से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी, जिसमें वह उत्तीर्ण हुई थी. आरोप है कि जब वह अवनी का एडमिशन भायला डिग्री कॉलेज में कराने गई, तो वहां पता चला कि जो मार्कशीट उन्हें दी गई है, वह फर्जी है और ऑनलाइन इसका कोई विवरण मौजूद नहीं है.