सहारनपुर: जनपद में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. नूपुर शर्मा के पोस्टर गांव में लगाने के बाद अगले दिन सहारनपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और बवाल किया था. मामले में पुलिस ने उपद्रवियों समेत पोस्टर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के मालिक और गांव में पोस्टर लगाने वाले युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर चुका है. जिसमें अबतक 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 12 हिंदू परिवारों से हैं.
नूपुर शर्मा के पोस्टर हिन्दू समुदाय के घरों पर लगाने के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश बन गया था. हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पोस्टरों को जल्द ही दीवारों से हटवा दिया. मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. जिससे आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसी के आधार पर पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले कुछ युवकों की शिनाख्त कर हिरासत में ले लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इन युवकों ने A-1 प्रिटिंग प्रेस में सभी पोस्टर छपवाए थे. जिसके बाद पुलिस ने A-1 प्रिटिंग प्रेस के मालिक शमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में शमशेर ने पोस्टर छापना स्वीकार कर लिया. शमशेर ने पोस्टर छपवाने वाले युवकों की पहचान भी बताई. उन्होंने बताया कि खाताखेड़ी निवासी सलमान और वसीम ने 650 रुपये में कुल 50 पोस्टर छपवाए थे. जिनका प्रयोग बवाल करने वाले लोगों ने गांव शेखपुरा और सहारनपुर की मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन में भी किया. शमशेर की निशानदेही पर पुलिस ने और युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.