उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भड़काऊ पोस्टर छापने वाला प्रिंटिंग प्रेस मालिक गिरफ्तार, 650 रुपये में छापे 50 पोस्टर

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. पुलिस ने पोस्टर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के मालिक शमशेर और पोस्टर छपवाने वाले सलमान और वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अबतक 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 12 लोग हिंदू परिवारों से हैं.

etv bharat
प्रिटिंग प्रेस के मालिक शमशेर

By

Published : Jun 13, 2022, 3:04 PM IST

सहारनपुर: जनपद में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. नूपुर शर्मा के पोस्टर गांव में लगाने के बाद अगले दिन सहारनपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और बवाल किया था. मामले में पुलिस ने उपद्रवियों समेत पोस्टर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के मालिक और गांव में पोस्टर लगाने वाले युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर चुका है. जिसमें अबतक 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 12 हिंदू परिवारों से हैं.

नूपुर शर्मा के पोस्टर हिन्दू समुदाय के घरों पर लगाने के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश बन गया था. हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पोस्टरों को जल्द ही दीवारों से हटवा दिया. मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. जिससे आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसी के आधार पर पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले कुछ युवकों की शिनाख्त कर हिरासत में ले लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इन युवकों ने A-1 प्रिटिंग प्रेस में सभी पोस्टर छपवाए थे. जिसके बाद पुलिस ने A-1 प्रिटिंग प्रेस के मालिक शमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में शमशेर ने पोस्टर छापना स्वीकार कर लिया. शमशेर ने पोस्टर छपवाने वाले युवकों की पहचान भी बताई. उन्होंने बताया कि खाताखेड़ी निवासी सलमान और वसीम ने 650 रुपये में कुल 50 पोस्टर छपवाए थे. जिनका प्रयोग बवाल करने वाले लोगों ने गांव शेखपुरा और सहारनपुर की मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन में भी किया. शमशेर की निशानदेही पर पुलिस ने और युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें-विशेष समुदाय को टारगेट कर रही यूपी सरकार: मायावती

वहीं पोस्टर छपवाने वाले सलमान और वसीम ने बताया कि उन्होंने नूपुर शर्मा के पोस्टर शेखपुराकदीम निवासी अपने दोस्तों शादाब, शाहिब और बिलाल को देकर गांव की दीवारों पर लगाने को कहा था. मुस्लिम युवकों ने रात के अंधेरे में हिन्दू परिवारों के घर के बाहर ये पोस्टर लगा दिए. इससे जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में बवाल हो गया.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बवाल करने वाले हों या बवाल के लिए उकसाने वाले या फिर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बवाल करने वाले 84 उपद्रवियों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में 12 हिन्दू समुदाय से हैं. बाकि लोगों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है. मुख्य बाजारों एवं जामा मस्जिद के पास भारी पुलिस बल और चप्पे चप्पे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details