सहारनपुर:जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमे 35 वर्षीय खुर्शीदा को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया, जिसमें पीड़िता ने 22 अगस्त को थाने में जाकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, वहीं महिला के पति ने तीन तलाक देने की खबर पूरे गांव में फैला दी, जिसके बाद महिला पर इद्दत का दबाव बनाया गया.
सहारनपुर : तीन तलाक देने के बाद महिला पर एफआईआर वापस लेने का दबाव - एफआईआर वापस लेने का दबाव
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 35 वर्षीय खुर्शीदा को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. तालक से आहत पीड़िता ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं अब महिला पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
मीडिया से बात करती पीड़िता.
एफआईआर वापस लेने का दबाव
- दरअसल गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय खुर्शीदा को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया.
- जिसके बाद पीड़ित महिला थाने पहुंचकर पति मुस्तकीम समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 अगस्त को खुर्शीदा के पति मुस्तकीम को जेल भेज दिया.
- इसके बाद खुर्शीदा के ऊपर ग्रामीणों द्वारा लगातार पंचायत कर मुकदमा वापस लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST