उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: धारा 370 पर बोले जमीयत अध्यक्ष, घातक हो सकते हैं परिणाम

जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है. साथ ही कहा कि सरकार को शायद इसका अंदाजा नहीं है कि उसके इस फैसले के परिणाम घातक हो सकते हैं.

जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी.

By

Published : Sep 1, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर सरकार का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के परिणाम घातक हो सकते हैं.

धारा 370 को हटाने के फैसले पर सरकार पर बरसे मौलाना अरशद मदनी.

इसे भी पढ़ें- कोई सवाल पूछे तो उसे घुमा कर धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाएं : जेपी नड्डा

सरकार के फैसले को बताया जल्दबाजी
जमियत उलेमा-ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है. हमारा पहले दिन से मानना है कि जज्बात में आकर के कोई भी सरकार जनता का मुकाबला नहीं कर सकती. बजाए इसके यह काम सही तरीके से होना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 को लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

फैसले के परिणाम को बताया घातक
मौलाना अरशद मदनी ने अमेरिका और अफगानिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों ने भी ऐसे ही फैसले लिए थ, जिनके परिणाम अच्छे नहीं रहे. हमें लगता है कि कश्मीर के फैसले पर भी आने वाले परिणाम देश के लिए सही नहीं होंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details