सहारनपुर: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले की आहट से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. प्रदेश के जिलों में प्रशासन दोनों समुदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है. ऐसे में सहरानपुर के मदरसों में फैसले के दौरान देश में अमन-चैन बना रहने इसके लिए दुआ की गई.
- अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर देश-प्रदेश भर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है.
- ऐसे में सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के कुसमल उलूम मदरसे सहित जिले भर के कई मदरसों में दुआ की गई.
- मदरसों के मौलानाओं ने बताया कि फैसले के दौरान देश में अमन-चैन के लिए दुआ की गई है.
- उनका कहना है सुप्रीम कोर्ट मामले में जो भी फैसला देता है, हमे उस फैसले का सम्मान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क