सहारनपुर:जिले में विद्युत विभाग ने लॉकडाउन के कारण बिजली वसूली की कार्रवाई रोक रखी थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद विभाग ने बिजली भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काटना शुरू कर दिए हैं. बिजली विभाग जिले में अब तक एक हजार से अधिक लोगों के कनेक्शन काट चुका है.
सहारनपुर: बिजली बिल भुगतान न करने वालों पर विभाग ने की कार्रवाई, काटे कनेक्शन - सहारनपुर न्यूज टुडे
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली विभाग ने बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. लॉकडाउन खुलते ही विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहे हैं.
विद्युत विभाग ने अब बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. लॉकडाउन खुलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट कर उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते विद्युत विभाग द्वारा 2020 जनवरी माह से जिस उपभोक्ता ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं. बिजली विभाग ने लॉकडाउन खत्म होते ही लगभग 1600 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई से विभाग के पास लगभग 65 लाख रुपये की धनराशि जमा हो चुकी है. साथ ही विद्युत विभाग की टीम फिर से अभियान चलाकर घर-घर जाकर यह चेक करेंगी कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उन्होंने दोबारा से कनेक्शन तो नहीं जोड़ लिए हैं. अगर कनेक्शन काटने वाले उपभोक्ताओं ने बिना बिल जमा किए दोबारा से कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.