सहारनपुर: कोरोना वायरस का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आय दिन जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सहारनपुर के कुम्हारों ने किसी तरह के संक्रमण को रोकने का अनोखा तरीका अख्तियार किया है. कुम्हारों ने न सिर्फ मिट्टी के कैम्पर बनाए हैं बल्कि घड़ों में टंकी लगाकर बार-बार पानी में हाथ डालने की आदत से छुटकारा दिलाया है.
घड़ों में लगाई टोंटी
जिले में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों ने भी संक्रमण से बचने के लिए नायाब तरीका अख्तियार किया है. कुम्हारों ने मिट्टी के घड़े बनाकर उसमे आधुनिक टोंटी लगाई है. इतना ही नहीं मिट्टी के वाटर कैम्पर भी बनाए हैं. घड़ों और कैम्परों में लगी टोंटी से पानी आसानी से निकाल सकते हैं. पानी निकालने के लिए न तो घड़े में अंदर हाथ डालना पड़ेगा और न ही किसी दूसरे बर्तन का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
लाभदायक है घड़े का पानी