उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सहारनपुर में लगे पोस्टर - सहारनपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का पोस्टर

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में सहारनपुर पुलिस की ओर से भी पोस्टर चस्पा किए गए हैं. थाना देवबंद इलाके में हाईवे और आसपास के इलाकों में जगह-जगह मुख्य आरोपी विकास दुबे की फोटो के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का लगा पोस्टर
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का लगा पोस्टर

By

Published : Jul 7, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:कानपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस मुख्यालय से जहां 20 टीमें गठित कर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में लगी हैं, वहीं ढाई लाख का इनाम घोषित कर पूरे राज्य में पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. विकास दुबे की तलाश में सहारनपुर पुलिस की ओर से भी पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं.

जगह-जगह लगे पोस्टर
थाना देवबंद इलाके में हाईवे और आसपास के इलाकों में जगह-जगह मुख्य आरोपी विकास दुबे की फोटो के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरकर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे हैं. बता दें कि 2006 में नारकोटिक्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था. इसी के चलते आशंका जताई जा रही है कि विकास दुबे सहारनपुर की कोर्ट में सरेंडर कर सकता है.

ढाई लाख का इनाम घोषित
कानपुर के थाना चौबेपुर इलाके के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसवालों की हत्या के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. कानपुर पुलिस ही नहीं प्रदेश का तमाम पुलिस अमला विकास दुबे की तलाश में जुटा हुआ है. शासन स्तर से विकास दुबे पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है.

संदिग्धों की हो रही चेकिंग
एसएसपी डॉ. एस. चन्नपा ने सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग के साथ अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं. जनपद की सीमाओं पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है. हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे सहारनपुर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है. क्योंकि 15 साल पहले नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं में न सिर्फ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, बल्कि पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details