सहारनपुर: चिट्ठियां बांटने के साथ डाकघर अब बैंकों की तर्ज पर काम करने जा रहे हैं. आने वाले समय में डाकघरों का चेहरा बदलने वाला है. डाकघर की इस स्कीम के तहत अब बैंक खाता धारक डाकखाने से भी अपने पैसे का लेन-देन कर सकेंगे.
बैंकों की तर्ज पर काम करेगा डाकघर. खास बात ये है कि डाकघर की इस स्कीम के जरिये घर बैठे न सिर्फ ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, बल्कि डीटीएच, मोबाइल फोन के अलावा बिजली और अन्य बिलों का भी भुगतान कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने डाकखाने और बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना होगा.
प्रधान डाकघर के उप अधीक्षक ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत में सहारनपुर के प्रधान डाकघर के उप अधीक्षक मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि केंद्र सरकार ने डाकघरों में इस योजना को लॉन्च किया है. इस योजना के अंतर्गत देश भर के 1 लाख 55 हजार डाकघरों को जोड़ा जा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों एवं उपभोक्ताओं को अपने खातों को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा.
पोस्ट पेमेंट स्कीम के तहत बैंक के माध्यम से डाक विभाग देश भर में बैकिंग सेवाएं मुहैया कराने जा रहा है. इस स्कीम से जहां शहरी लोगों को घर बैठे लाभ मिलेगा, वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सकती है.
आधार कार्ड से खुलेगा खाता
उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को डाकघर में अपने आधार कार्ड के लिंक से खाता खुलवाना होगा. साथ ही बैंक खाते से अटैच मोबाइल नम्बर भी रजिस्टर कराना पड़ेगा, ताकि बैंक और डाकघर के खातों से आने वाले OTP नम्बर से धन राशि की निकासी की जा सके.
एक लाख रुपये तक कर सकेंगे लेन-देन
उप अधीक्षक मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि इस स्कीम के तहत फिलहाल एक लाख रुपये की लिमिट तय की गई है, जो भविष्य में बढ़ाई भी जा सकती है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के माध्यम से ग्राहक घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली और मोबाइल बिल समेत अन्य ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:सहारनपुर: मंडल में PFI के 26 सदस्य गिरफ्तार, फंडिंग पर जांच