सहारनपुर: दीपावली के मौके पर देश भर में जहां धूम-धाम से पटाखे फोड़े गए वहीं दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ने से समस्या बन गई. वहीं सहारनपुर परिक्षेत्र में इस दिवाली पर प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम रहा. प्रदूषण विभाग का दावा है कि प्रदूषण बोर्ड के प्रयास से इस बार न सिर्फ पटाखे कम फोड़े गए बल्कि मॉनिटरिंग में प्रदूषण भी कम पाया गया है.
...जानिये इस दिवाली पर कैसे कम हुआ प्रदूषण ? - प्रदूषण विभाग का दावा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इस बार दीपावली के पटाखों का प्रदूषण के लिहाज से कुछ खास असर नहीं रहा. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार पिछले वर्षों की अपेक्षा इस साल दीपावली पर कम पटाखे फोड़े गए, जिससे सहारनपुर में ज्यादा प्रदूषण उत्सर्जन नहीं हुआ.
पढ़ेंः-सहारनपुर: आठवीं पास युवक ने बिजली बनाने वाला अनोखे उपकरण का किया आविष्कार
इस बार दो अलग-अलग तिथियों 21 अक्टूबर और 27 अक्टूबर में मॉनिटरिंग की गई. जिसमें 21 अक्टूबर को 217.7 पीएम टेंट की मात्रा पाई गई थी जबकि 27 अक्टूबर को 426.39 मात्रा रिकॉर्ड की गई है. जो क्लॉक टावर की पोजीशन के अंतर्गत पाई गई है. वहीं डीपीटी कैंपस के अंदर जो मॉनिटरिंग की गई है उसमें 21 अक्टूबर को 205.92 और 27 तारीख को 382.21 पाई गई है. जो पिछले पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उत्सर्जन में काफी कमी दर्शाता है.
वहीं न्वाइज मॉनिटरिंग के आधार पर अगर देखें तो उसमें भी गत वर्षो की अपेक्षा काफी कमी थी. जिसमें 21 अक्टूबर को 59.2 और 27 अक्टूबर को 77.7 न्वाइज लेवल पाया गया है, जबकि गत वर्ष इसका लेवल 58.6 और 76.3 था. तो गत वर्षो की अपेक्षा न्वाइज लेवल भी इस वर्ष कम पाया गया है.