उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 6 दिसंबर के मद्देनजर प्रशासन ने कसी कमर, सभी पुलिसकर्मियों की छु्ट्टियां रद्द

अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. लेकिन 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. सहारनपुर के एसएसपी ने एहतियातन जिले के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एसएसपी

By

Published : Dec 5, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी 6 दिसम्बर को लेकर शासन प्रशासन चिंतित है. इसके चलते जिले के एसएसपी ने न सिर्फ सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं बल्कि उच्च अधिकारियों और शासन को भी अवगत कराया गया है. 6 दिसम्बर को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले का पूरा पुलिस महकमा तैयार है.

मीडिया से बातचीत करते एसएसपी.

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुईं रद्द
किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सहारनपुर पुलिस ने कमर कस लिया है. एसएसपी ने छुट्टी पर गए अपने अधीनस्थ सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी और उन्हें वापस बुला लिया है.

शांति व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि 6 दिसम्बर का दिन संवेदनशील रहता है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है, जिससे पुलिस की मैनपॉवर बनी रहे और समय आने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके. इतना ही नहीं इसके लिए शासन और डीजीपी को भी अवगत करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: न्यायालय में ड्यूटी के दौरान नशे में मिलने पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details