उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: शराब बेचने के आरोपी पुलिसकर्मी को भेजा गया जेल - मोहल्ला हकीकत नगर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान एक पुलिसकर्मी को शराब बेचते हुए उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से अवैध शराब की तीन पेटियां भी बरामद की गई हैं. पकड़ा गया पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में हेड ऑपरेटर के पद पर तैनात था.

policeman arrested for selling liquor
सहारनपुर में शराब बेचते पुलिसकर्मी को किया गया गिरफ्तार.

By

Published : May 2, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कंट्रोल रूम में तैनात हेड ऑपरेटर को लॉकडाउन के दौरान मोहल्ला हकीकत नगर में अपने आवास पर शराब बेचने और पिलाने के आरोप में एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पंजाब मार्का अवैध शराब की 3 पेटी भी बरामद की है. वहीं पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिससे यह लोग शराब की सप्लाई करते थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.

आरोपियों को भेजा गया जेल.

काफी समय से बेच रहे थे शराब
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर कंट्रोल रूम में तैनात हेड ऑपरेटर को शराब बेचने व शराब पिलाने के आरोप में एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में शराब बेच रहे थे. सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय की टीम ने हकीकत नगर से दोनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पंजाब मार्का की अवैध शराब के साथ एक फोर व्हीलर भी बरामद की गई है.

विभिन्न जनपदों में शराब तस्करी को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. सरकार ने भी इस दौरान सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू और शराब पर भी बैन लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नासमझ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. पकड़ा गया कंट्रोल रूम का हेड ऑपरेटर खाकी को भी बदनाम करता नजर आ रहा है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के हकीकत नगर में एक वायरलेस डिपार्टमेंट के हेड ऑपरेटर किसी प्राइवेट व्यक्ति के साथ रहता था. कई दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी कि हकीकत नगर में इनके द्वारा शराब बेची व पिलाई जा रही है.

9 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में तीसरे पायदान पर पहुंचा सहारनपुर

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर सीओ को टीम के साथ लगाया गया था, जिसमें उन्होंने दबिश के बाद हेड ऑपरेटर और उसके साथी को अवैध शराब व फोर व्हीलर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details