सहारनपुर: कंट्रोल रूम में तैनात हेड ऑपरेटर को लॉकडाउन के दौरान मोहल्ला हकीकत नगर में अपने आवास पर शराब बेचने और पिलाने के आरोप में एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पंजाब मार्का अवैध शराब की 3 पेटी भी बरामद की है. वहीं पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिससे यह लोग शराब की सप्लाई करते थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
काफी समय से बेच रहे थे शराब
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर कंट्रोल रूम में तैनात हेड ऑपरेटर को शराब बेचने व शराब पिलाने के आरोप में एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में शराब बेच रहे थे. सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय की टीम ने हकीकत नगर से दोनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पंजाब मार्का की अवैध शराब के साथ एक फोर व्हीलर भी बरामद की गई है.
विभिन्न जनपदों में शराब तस्करी को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. सरकार ने भी इस दौरान सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू और शराब पर भी बैन लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नासमझ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. पकड़ा गया कंट्रोल रूम का हेड ऑपरेटर खाकी को भी बदनाम करता नजर आ रहा है.