सहारनपुर :पंजाब से लखीमपुर खीरी जाते समय कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले को पुलिस ने सहारनपुर में रोक लिया है. बता दें, कि लखीमपुर खीरी जाते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले को सरसावा थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है. पुलिस के रोके जाने से अक्रोशित काफिले ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ा दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पुलिस के साथ खूब नोंकझोंक हुई. मिली जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेन्द्र सिंह ने बताया, कि नवजोत सिंह सिद्धू हजारों कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर जाना चाहते थे, लेकिन वॉर्डर पर यूपी के सहारनपुर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. नवजोत सिंह सिद्धू को पुलिस रास्ते में रोककर थाने लेकर गई. पंजाब प्रांत के कांग्रेस महासचिव ने बताया, कि नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े रहे. काफी नोंकझोंक के बाद प्रशासन ने नवजोत सिंह सिद्धू सहित 22 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने की अनुमति दे दी.